कांग्रेस अपनी सरकार नहीं बचा सकी संविधान क्या बचाएगी : रामजी गौतम
बसपा पोहरी से जीत दर्ज कर इस बार इतिहास बनाएगी : प्रद्युम्न वर्मा

पोहरी : मतदान से ठीक पहले प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, किसी ने सभा तो किसी ने रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर जनता को अपना जनाधार दिखाने की कोशिश की । शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा ने आज बैराड़ में जनसभा कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया, सभा में बतौर मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम उपस्थित रहे । रामजी गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही भ्रम फैला रही है, कांग्रेस कहेगी बहुजन को वोट मत देना वो नहीं जीत रही तो वहीं भाजपा कहेगी कांग्रेस को वोट मत देना वो नहीं जीत रही लेकिन मै आप सब को बता देना चाहता हूं कि पोहरी से इस बार बहुजन समाज पार्टी बड़े जनाधार के साथ जीत हासिल कर रही है इसलिए आप सब लोग व्रत लें कि 17 नवंबर को सबसे पहले मतदान करें उसके बाद भोजन, पोहरी विधानसभा सीट से अराजकता , भ्रष्टाचार , और तानाशाह को खत्म कर एक सेवक के रूप में प्रद्युम्न वर्मा को अपना आशीर्वाद प्रदान करना है। वहीं पोहरी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा ने कहा कि आप लोगों से मिले प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से मैं आश्वस्त हूं कि बहुजन समाज पार्टी जीत रही है। साथ उन्होंने कहा कि मैंने तो सब कुछ जनता पर छोड़ दिया है और जनता अपना अच्छा बुरा भलि भांति जानती है। मेरा चुनाव मैं नहीं बल्कि पोहरी की जनता लड़ रही है और जनता जब चुनाव लड़ती है तो परिणाम सकारात्मक ही मिलते हैं। मैं आप सबको आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि आप अपना आशीर्वाद मुझे दे दो मैं अपने जीवन का एक एक पल और रक्त का एक एक कण पोहरी की जनता की सेवा में समर्पित कर दूंगा। जनसभा में आज भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा था ।

Subscribe to my channel



