
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार के नेतृत्व में श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो श्योपुर एवं विजयपुर की मतगणना आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 03 दिसंबर को होगी। मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं चॉक-चौंबद कर ली गई है। दोनो विधानसभा की मतगणना श्योपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में तैयार किये गये अलग-अलग मतगणना कक्ष में होगी। मतगणना 03 दिसंबर को सुबह 08 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य शुरू होगा। इसके आधे घंटे उपरांत सुबह 8.30 बजे ईव्हीएम में डाले गये मतो की गिनती का कार्य शुरू होगा।
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से मतगणना के लिए 14-14 टेबिल लगाई गई है। ईव्हीएम से मतो की गणना के लिए 24-24 राउड संपन्न होगे। आखरी राउड में श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 07 ईव्हीएम मशीनो तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 05 ईव्हीएम मशीने गणना के लिए लाई जायेगी। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 327 मतदान केन्द्रो पर गत 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना के लिए श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 05 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 04 टेबिल लगाई जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रेंडमली किन्ही 5-5 मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनो की पर्चियों की गणना भी होगी, इसकी गणना के लिए मतगणना कक्ष में अलग से व्यवस्था की गई है। पोस्टल बैलेट एवं ईव्हीएम मशीनो से गणना के लिए अलग-अलग एआरओ भी नियुक्त किये गये है।
ये अभ्यर्थी है चुनाव मैदान में
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री दुर्गालाल विजय भाजपा, श्री बाबू जण्डेल कांग्रेस, श्री बिहारी सिंह सोलंकी बहुजन समाज पार्टी, श्री आदिल खान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, श्री योगेश त्यागी राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, श्री शिव महेश मोदी जी परिर्वतन पार्टी ऑफ इंडिया, श्री हरिशंकर जाटव आजाद समाज पार्टी, श्री अय्यूब कुरैशी निर्दलीय, श्री तेजपाल आदिवासी निर्दलीय, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी निर्दलीय, श्री बलवान निर्दलीय, श्री मुरलीधर प्रजापति निर्दलीय, श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय एवं श्री हरविलास आदिवासी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडा गया है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में श्री धारा सिंह कुशवाह बहुजन समाज पार्टी, श्री बाबूलाल मेवरा भाजपा, श्री रामनिवास रावत कांग्रेस, श्री रामनिवास कुशवाह पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी, श्री दीपक खटीक निर्दलीय, श्री दुर्जन जाटव निर्दलीय, श्री बाबूलाल निर्दलीय, श्री मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय, श्री रामपाल आदिवासी निर्दलीय, श्री रामरूप सिंह निर्दलीय, श्री लखन सिंह निर्दलीय, श्री सुल्तान निर्दलीय द्वारा चुनाव लडा गया है।
–

Subscribe to my channel



