ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य
मुख्य सचिव के बहाने विधानसभा अध्यक्ष ने जनता को दिखाई अपनी ताकत
साईकल यात्रा के दौरान किया जिक्र

भोपाल. मध्यप्रदेश के विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम अपनी विधानसभा देवतालाब में साइकिल यात्रा कर रहे हैं। साइकिल यात्रा के दौरान की एक सभा में गिरीश गौतम में जनता को अपनी पावर बताई। 30 अक्टूबर को ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक आदेश जाता है तो मुख्य सचिव आकर खड़ा रहता है। 4 से 5 घंटे बैठा रहता है, पर मैं नहीं मिलता हूं। क्या करूं ऐसा पद ही है मेरा। गिरीश गौतम ने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब मित्रता करता हूं, तो उससे दिल से करता हूं। मैं कृष्ण और सुदामा को आदर्श मानता हूं। मैं भी राम की तरह सत्ता से कोई मोह नहीं करता। मेरा जो पद है, उसको मैं अभिमान में नहीं लाना चाहता। मैं विधानसभा अध्यक्ष नहीं बल्कि गिरीश गौतम ही रहना चाहता हूं।

Subscribe to my channel



