ग्वालियर के विकास में कोई कौर कसर नहीं छोडेगें: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में मिला हितग्राहियों को अनेक योजनाओं का लाभ

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर विकास के मामले में एक समय में देश का जगमगाता हुआ सितारा होता था। ग्वालियर को विकास के मामले में जब तक वह पुन: स्थान प्राप्त नहीं हो जाता तब तक न हम रूकेगें और न झुकेगें। ग्वालियर में वर्तमान में चल रहे विकास प्रोजेक्टों से ग्वालियर की दिशा और दशा बदलेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के हजीरा चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर एवं जन आशीर्वाद सभा सम्बोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। कार्यक्रम की विशेष अथिति ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों का विशवास, प्यार और आशीर्वाद महत्वपूर्ण है। सिंधिया परिवार का यहां के नागरिकों से पारिवारिक रिस्ता रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह से विमान सेवाओं के विस्तार की कढी में ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए नई उडान भी प्रारंभ होगी। श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का विशाल एयरपोर्ट भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। ग्वालियर में एलिवेटेड रोड, रिंग रोड, रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। इनके पूरे होने से ग्वालियर की तस्वीर बदली बदली नजर आयेगी।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पिछले नौ वर्षों में देश के विकास में अभूतपूर्व कार्य किया है। देश नागरिकों के सपनों को लेकर ही संकल्प बनाया और जब तक संकल्प सिद्धी में परिवर्तित नहीं हो जाता तब तक निरंतर कार्य करने का जो अभियान चलाया जा रहा है, इससे आम नागरिकों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भी देश भर में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने का एक अति महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शिविर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास में प्रदेश सरकार और केन्द्र की सरकार कोई कौर कसर नहीं छोडेगी। श्री सिंधिया ने यह भी बताया कि ग्वालियर के एतिहासिक किले पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से 15 करोड रूपये की लागत से ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है। अगले चरण में सम्पूर्ण किले की दीवालों पर लाइटिंग का कार्य किया जाएगा।

Subscribe to my channel



