ग्वालियरताजा ख़बरें
ग्वालियर की नवागत कलेक्टर रुचिका चौहान ने पदभार ग्रहण किया

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने ग्वालियर कलेक्टर का कार्यभार संभाला
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष-2011 बैच की अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने 11 मार्च को पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।श्रीमती रूचिका चौहान ग्वालियर में पदस्थापना से पहले राज्य शासन में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थीं। श्रीमती चौहान को रतलाम कलेक्टर, अपर कलेक्टर ग्वालियर एवं भोपाल में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव है।

Subscribe to my channel



