सबलगढ़ के सुदूर अंचल ग्राम अनघौरा तालाव को कलेक्टर 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर देखने पहुंचे
मढे़वा के समीप अर्धन डेम की साइड गलत होने पर सब इंजीनियर को होग नोटिस जारी

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना शुक्रवार को सबलगढ़ विकासखण्ड के सूदूर अंचल ग्राम अनघौरा में अमृत सरोवर तालाव का अवलोकन करने के लिये 3-4 से किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे। उनके साथ जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने ग्राम अनघौरा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम मढ़ेवा पहुंचे, जहां 2016 में अर्धन डेम का निर्माण किया गया था, अर्धन डेम में पानी की बूंद रूकते हुये नहीं मिली। कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सरपंच और पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि तत्कालीन सब इंजीनियर को नोटिस जारी किया जाये, जिनके द्वारा गलत साइड चयनित करने शासन के पैसे का दुरूपयोग किया है।
कलेक्टर ग्राम पंचायत अनघौरा के अन्तर्गत बनाये गये अमृत सरोवर तालाव का निरीक्षण करने पहुंचे। यह तालाव 24 लाख 37 हजार रूपये की लागत से स्वीकृत किया गया है, जिसमें अभी तक 12 लाख रूपये मिट्टी की बॉल बनाकर तैयार किया जा चुका है। शेष कार्य पिचिन का अभी बाकी है। ग्रामीणों ने कलेक्टर ने बताया कि इस तालाव के बनने से आसपास के लगभग 20 से 25 किसान 50 बीघा खेती को ट्यूवैल के माध्यम से सिंचित कर रहें है। इस तालाव के बनने से सरसों के अलावा गेहूं की फसल के लिये 15 फरवरी तक पानी लिया जा सकता है। कलेक्टर ने सरपंच को निर्देश दिये कि गांव के समूह को तैयार किया जाये, इस तालाव में मछली पालन का व्यवसाय किया जाये, तो उस समूह की आय बढ़ने से समूह की महिलायें स्वावलम्बी बन सकती है। इस अवसर पर एसडीएम सबलगढ़ सुश्री मेघा तिवारी, जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा, तहसीलदार श्री प्रदीप केन, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भीमसेन रावत, सीडीपीओ, बीएमओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Subscribe to my channel



