जीआरएमसी में डॉ. धाकड़ ने डीन का पदभार संभाला,
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की भर्ती में हुआ है चयन, वर्तमान में अधीक्षक पद पर है कार्यरत

ग्वालियर : प्रदेश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर एवं जयारोग्य अस्पताल समूह में स्थाई अधिष्ठाता का पदभार सोमवार को डॉ. आर. के. एस. धाकड़ ने संभाल लिया है। हाल ही में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अपनाई गई स्थाई अधिष्ठाता की भर्ती प्रक्रिया में डॉ. आर. के. एस. धाकड़का चयन हुआ है, वे वर्तमान में जीआरएमसी से संबंधित जयारोग्य अस्पताल समूह में बतौर संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
चिकित्सा शिक्षा को कैसे बेहतर किया जा सकेगा इसके प्रयास करूंगा
पदवार ग्रहण करने के बाद डॉक्टर धाकड़ ने अनौपचारिक चर्चा में कहा कि मेरे लिए यह गौरव और भावुक करने वाला क्षण हैं क्योंकि जिस कॉलेज से मैने एमबीबीएस किया आज उसी का डीन बना हूं । जीआरएमसी ग्वालियर का अपना इतिहास रहा है ,यहां से निकले हुए छात्रों ने देश विदेश में नाम रोशन किया , पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त किए हैं, उन्होंने कहा कि मैंने सदैव रूप में प्रत्येक दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाया है । हमेशा बेहतर करने का प्रयास किया है, अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए सदैव ही केवल ग्वालियर और मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले मरीजों को कैसे बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके इसके लिए हम सब ने मिलकर प्रयास किया था । कोरोना जैसी महामारी के समय भी हम पूरी टीम के साथ जनसेवा में लग रहे और उसका परिणाम मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है वह सब आपके सामने हैं। निवर्तमान अधिष्ठाता डॉ अक्षय निगम के साथ मिलकर बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास किया था और अब जो काम रह गए हैं और साथ ही चिकित्सा शिक्षा के लिए सुविधाएं , आधुनिक व्यवस्थाएं और बेहतर करने का प्रयास करेंगे । जयारोग्य के ऐतिहासिक भवन पत्थर वाले भवन से निकलकर अब हजार बिस्तर के अस्पताल में मरीजों सभी चिकित्सीय सुविधाएं सुलभ प्राप्त हो सकें ,इसके लिए काम किया । कॉलेज सहित चिकित्सालय के कर्मचारी एवं सभी चिकित्सक शिक्षकों के साथ मिलकर आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का काम करेंगे । इस अवसर पर निवर्तमान अधिष्ठाता डॉ अक्षय निगम सहित चिकित्सकों , पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
ये है नवनियुक्त डीन का सफर
गजराराजा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा से एमएस ऑर्थोपेडिक करने वाले डॉ. आर. के. एस. धाकड़ ने बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर 2001 में जीआरएमसी में नौकरी ज्वाइन की और इसके बाद 2009 में पदोन्नत हुए , 2016 में प्रोफेसर बन गए । हड्डी रोग विभाग में विभागाध्यक्ष भी रहे , इसके बाद 2020 में संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक का कार्यभार संभाला, अधीक्षक रहते कई नवाचार किए तो वहीं सबसे ज्यादा समय तक अधीक्षक रहने का गौरव प्राप्त किया । अभी हाल ही में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जीआरएमसी ग्वालियर का स्थाई अधिष्ठाता बनाया गया है।


Subscribe to my channel



