अंचल दौरे पर आए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, राकेश यादव के बेटे को देने पहुंचे आशीर्वाद

रविवार को ग्वालियर सत्ता का केंद्र रहा क्योंकि यहां पक्ष या विपक्ष के सभी बड़े नेता उपस्थित थे । एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दल के सभी बड़े नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर सहित ग्वालियर में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए तो वही भिंड पहुंचकर उन्होंने 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाली विकास यात्रा का शुभारंभ भी किया ।
वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल के दौरे पर थे । वे सबसे पहले मुरैना पहुंचे और वहां पार्टी नेताओं के बेटे बेटियों के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने शामिल हुए । इसके बाद ग्वालियर में आयोजित रविदास जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित रहे । ग्वालियर में भी विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शामिल रहे । इसी कड़ी में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह , पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता जिला पंचायत मुरैना के पूर्व अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राकेश यादव के बेटे चिरंजीव मानवेंद्र सिंह यादव के विवाह के अवसर पर आशीर्वाद देने के लिए ग्वालियर के गांधी रोड स्थित किरार भवन पहुंचे । जहां सभी ने राकेश यादव के बेटे के दांपत्य जीवन के लिए शुभ आशीष प्रदान किया ।

Subscribe to my channel



