PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्यविशेष

ओबीसी महासभा ने पंचायत चुनाव आरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी : ओबीसी महासभा ने आज महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष गिर्राज सिंह धाकड़ के नेतृत्व  में पिछड़ा वर्ग को 51% आरक्षण लागू कराने बाबत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । महासभा ने ज्ञापन में लिखा है कि 17 दिसंबर 2021 को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया है । माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल प्रक्रिया पालन कर आरक्षण देने की बात कही है । मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण कर पिछड़ा वर्ग को मध्य प्रदेश भाजपा सरकार पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग को 51% आरक्षण दे । अनुसूचित जाति को 8% आरक्षण के विरुद्ध उनकी संख्या अनुसार 16% आरक्षण किया जाए और अनुसूचित जनजाति को 14% आरक्षण के विरुद्ध उनकी जनसंख्या अनुसार 20% आरक्षण किया जाए उक्त मांगों पर 7 दिन के अंदर करने की जाए अन्यथा की स्थिति में ओबीसी महासभा संपूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी ।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button