बलराम जयंती : 1 सितंबर को किरार समाज की भव्य शोभायात्रा

विशेष खबर : आगामी 1 सितंबर को किरार धाकड़ समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान बलराम की जयंती के उपलक्ष में शिवपुरी जिले की बैराड़ नगर में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं । समाज बंधुओ को आमंत्रित करने के लिए युवा टीम गांव गांव और घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे हैं , शोभा यात्रा पूरे गजेबाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए धौरिया रोड स्थित धाकड़ धर्मशाला पर जाकर समाप्त होगी जहां एक विशाल सभा का आयोजन भी होगा ।
जानकारी के अनुसार 1 सितंबर को बैराड़ नगर और उसके आसपास के गांव के किरार समाज द्वारा अपने आराध्य भगवान बलराम की जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन रखा है । यह शोभा यात्रा अनाज मंडी बैराड़ से प्रारंभ होकर धाकड़ धर्मशाला पहुंचेगी । शोभा यात्रा को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है । वे गांव गांव जाकर पंपलेट बांट रहे हैं ताकि लोगों को इसका आमंत्रण दिया जा सके ।
आपको बता दें कि भगवान बलराम किरार धाकड़ समाज के आराध्य देव हैं जिनकी जयंती बीते शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक 2 दिन पहले थी उस समय भी धाकड़ धर्मशाला पर उपस्थित होकर समाज बंधुओ ने भगवान बलराम का पूजन किया और इस समय सामाजिक बंधुओ ने निर्णय लिया कि नगर में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना चाहिए और अब यह शोभा यात्रा आगामी 1 सितंबर को आएगी तो होने जा रही है ।



Subscribe to my channel



