बीमार भाई की झांडफूंक के लिए पहुंची नाबालिग, मौलाना ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने घर में डाला ताला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मौलाना की नापाक हरकत सामने आई है. यहां एक पांचवी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची अपने बीमार भाई की तबीयत में सुधार के लिए मौलाना के पास पानी में फूंक डलवाने गई थी. इस दौरान मौलाना ने मौका देखकर बच्ची का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें की. मौलाना ने बच्ची के साथ काफी देर तक छेड़छाड़ की.किसी तरह बच्ची मौलाना से खुद को छुड़ाकर भागी. बच्ची ने घर में अपने पिता को पूरी आपबीती सुनाई. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामला बाराबंकी महानगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले से जुड़ा हुआ है.
मौलाना से पानी में फूंक मरवाने गई थी नाबालिग
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, उनके बड़े बेटे की तबीयत काफी खराब चल रही है. बीमार बेटे की तबीयत में सुधार के लिए उसने अपनी नाबालिग बेटी को मौलाना के पास पानी में फूंक डलवाने के लिए भेजा था. आरोप है कि बच्ची जब मौलाना के आपस पहुंची तो उसे अकेला पाकर उसकी नीयत खराब हो गई. आरोपी ने अकेली बच्ची को अपने घर में दबोच लिया. आरोप है कि उसने बच्ची का हाथ पकड़ कर उसके साथ काफी अश्लील हरकतें की. वह बच्ची के साथ काफी देर तक छेड़खानी करता रहा.

Subscribe to my channel



