विजयपुर में उपचुनाव , बिजली अधिकारियों की मनमानी से किसान परेशान
सहसराम फीडर पर आक्रोशित किसान, फसल के लिए नहीं मिल रही बिजली

विजयपुर : उपचुनाव में सरकार की तरफ से विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है , वादे पर वादे किए जाते हैं । खाद के संकट से प्रदेश भले ही जूझ रहा हो लेकिन खबर है कि विजयपुर में खाद का कोई संकट नहीं है लेकिन एक विभाग ऐसा भी है जिसकी मनमानी से आमजन न केवल अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहा है बल्कि किसान की फसल सुख रही है । बिजली विभाग के अधिकारी और फीडर ऑपरेटर की मनमानी इतनी है कि न तो आला अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे न ही सरकार की नुमाइंदी करने वाले नेताओं की बात पर अमल कर रहे हैं ।
आक्रोशित किसान जब फीडर पर पहुंचे तो वहां उपस्थित फीडर ऑपरेटर सुनील बघेल की तरफ से न केवल किसानों के साथ अभद्रता भी की, मौके पर जीई और एई से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह लाइट काटने का कोई विभागीय आदेश नहीं है लेकिन ऑपरेटर अपनी मनमानी पर उतारूं है , किसानों का कहना है हमेशा ही ऑपरेटर की ओर से अभद्रता की जाती है ।

Subscribe to my channel



