केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, संघ प्रमुख से पूछे ये सवाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने इस चिट्ठी में संघ प्रमुख से बीजेपी को लेकर कई सवाल पूछे हैं. इस समय बीजेपी और आप के बीच वोटर्स लिस्ट को लेकर भी जंग चल रही है, पूर्व सीएम ने इस बात को लेकर भी प्रशन किए हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए संघ प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने बीजेपी को लेकर भागवत से प्रश्न किए हैं.दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है और आप से लेकर कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है. राजधानी में जीत दर्ज करने के लिए सभी एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है और वोटर लिस्ट को लेकर दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई है. केजरीवाल ने अब मोहन भागवत को चिट्ठी लिख चुनाव को लेकर सवाल पूछ डाले हैं.
केजरीवाल ने क्या सवाल पूछे?
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पहले सवाल पूछा कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?
बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?
बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या आरएसएस का लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है?
क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?
केजरीवाल ने इससे पहले भी मोहन भागवत से बीजेपी को लेकर सवाल पूछे थे. तीन महीने पहले भी उन्होंने संघ प्रमुख को चिट्ठी लिखी थी. उस समय पूर्व सीएम ने उन से पांच मुद्दों पर सवाल किए थे. केजरीवाल ने बीजेपी पर पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराने को लेकर प्रश्न किए थे.

Subscribe to my channel



