सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल के लिए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट

आईसीआईसीआई बैंक की शाखा श्योपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल के लिए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किये गये। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसडीएम कराहल श्री विजेन्द्र सिंह यादव, एसडीएम श्योपुर श्री लोकेन्द्र सरल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल यादव, बीएमओ कराहल डॉ राजेन्द्र सिंह, आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रंबधक श्री मुकेश शर्मा एवं बैंक के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल को 05 लीटर प्रति मिनट के तीन ऑक्सीजन कन्सटेªटर प्रदाय किये गये है। इससे कराहल अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी और इसका लाभ जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा। बैंक की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पताल को प्रदाय करने में रीजनल मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक श्री अभिषेक कुमावत का विशेष सहयोग रहा। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा ऑक्सीजन कन्सटेªटर प्रदाय करने के लिए बैंक प्रबंधन को धन्यवाद दिया गया।

Subscribe to my channel



