पूर्व विधायकों की समस्याओं का निराकरण 2 दिसंबर को वृहद सम्मे लन में होगा : श्री गौतम
विधानसभा अध्येक्ष श्री गिरीश गौतम ने वयोवृद्ध पूर्व विधायक श्री गुप्ता् का किया अभिनंदन

भोपाल, 8 नवंबर। आगामी 2 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्यों का एक वृहद सम्मेलन विधानसभा सचिवालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में पूर्व सदस्यों के सम्मान के साथ ही उनकी समस्याओं के उचित निराकरण के लिए भी प्रयास किये जाएंगे तथा इन विषयों पर चर्चा होगी । यह जानकारी मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री गिरीश गौतम ने सोमवार को पूर्व विधायक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ, पूर्व विधायक मंडल के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह एवं पूर्व विधायकगण, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री एपी सिंह भी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम पूर्व विधायक मंडल के सदस्यों एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ के विशेष अनुरोध पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गौतम ने कहा कि पूर्व विधायकों की उचित मांगों एवं समस्याओं का निराकरण होना आवश्यक है। सरकार के स्तर पर भी पूर्व विधायकों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए भी मैं प्रयास कर रहा हूं।
श्री गौतम ने कहा कि पूर्व विधायक मंडल का सर्वप्रथम गठन 1993 में हुआ था, और तभी पूर्व विधायकों की समस्याओं एवं मांगों की चर्चा इस मंच पर होती रही है।
उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में वैमनस्यंता है, इसे सबसे पहले दूर करने की जरूरत है। राजनीति में मतभेद तो स्वाकभाविक हैं, किंतु मनभेद की कतई आवश्यसकता नहीं है। विचारों, विचारधारा, नीतियों, कार्याक्रमों एवं उनके क्रियान्व यन की प्रक्रिया में दो दलों के बीच मतभेद हो सकता है। लेकिन राजनीतिक दलों के और नेताओं के बीच मनभेद का काई स्थाकन नहीं होना चाहिए। पूर्व विधायक मंडल में सभी दलों के सदस्यभ हैं और भी राजनीति से मनभेद खत्मर करने का एक प्रयास है। मैं भी राजनीति में मनभेद न हो इसके लिए अपने स्तंर पर पूर्ण प्रयास करता रहता हूं।
श्री गौतम ने पूर्व विधायकों से आह्वान किया उनके अनुभव की आवश्यरकता आज समाज में हैं, इसलिए उन्हें सक्रिय होकर अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की प्रथम विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्य वयोवृद्ध नेता श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता भी उपस्थित थे। विधानसभा अध्यचक्ष ने श्री गुप्ता का अभिनंदन कर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। श्री गुप्ता का जन्म 6 जून 1918 को हुआ था और वर्तमान में उनकी आयु 103 वर्ष होते हुए भी वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। श्री गुप्ता 1952 में पहली बार हिंदू महासभा के प्रत्याशी के रूप में शिवपुरी जिले की पिछौर सीट से निर्वाचित हुए थे। वे मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

Subscribe to my channel



