युवराज राजनीति में आए तो सेल्फी वाले सांसद का क्या…

राजनीतिक : आजकल सियासी गलियारों में चर्चा है कि रियासत से सियासत में आए राजशी परिवार की चौथी पीढ़ी की राजनीति में एंट्री होने वाली है, इसके लिए सियासत के महाराज के पुत्र यानी युवराज ने अपने जन्मदिन को सार्वजनिक रूप मनाकर संकेत भी दे दिए हैं । राजनीति में एंट्री के मीडिया सवाल पर एक सधे हुए नेता की तरह जबाव भी दे दिया कि ” अभी लोगों को समझ रहा हूँ , उनसे मिल रहा हूँ, उसके बाद राजनीति” । यानी एक बात तो साफ हो गई कि युवराज भी पूरी तरह राजनीति में आने का मन बना चुके हैं । हालांकि इसकी भूमिका ताभि बन चुकी थी जब महाराज ,युवराज को लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे और कहा था कि अब अगली पीढ़ी आपके सामने है ।
लेकिन सियासी गलियारों में इसके साथ एक चर्चा ये भी है कि यदि युवराज राजनीति में आये तो साफ है कि वे गुना संसदीय क्षेत्र से 2024 में मैदान में आ सकते हैं लेकिन तब सेल्फी वाले सांसद जी क्या करेंगे, क्या पार्टी युवराज को मौका नहीं देगी,या फिर सेल्फी वाले सांसद को मानमनोव्वल कर समझा बुझा लेगी या फिर इस स्थिति में वर्तमान सांसद फिर से घर वापिसी कर कांग्रेस का हाथ थाम लेंगे । दरअसल वर्तमान सांसद महाराज के सिपसलाहकर थे और गाड़ी के महाराज के साथ ली गई सेल्फी 2019 काफी चर्चा में थी और चर्चा भी ऐसी कि महाराज को हराकर वे दिल्ली दरबार में खासे चर्चित हो गए थे, ये तो कयास हैं, राजनीति में चलते रहते हैं, क्या कुछ होगा, समय का इंतजार करते हैं ।

Subscribe to my channel


