
आम चुनाव से पहले सभी दलों में आयाराम गयाराम की स्थिति बनी रहती है, एक दल से दूसरे दल में नेताओं का आना जाना कुछ ज्यादा ही होता है । सभी राजनेता अपने राजनैतिक भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और यही नहीं जमाने में हर कोई उगते सूरज को सलाम करता है न कि डूबते हुए सूरज को । पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है और इसके लिए अन्य राजनीतिक दलों में भी सेंधमारी की जाएगी । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस के बहुत से एमएलए उनके संपर्क में हैं, लेकिन मैं कांग्रेस का कचरा लेना नहीं चाहता हूं । केजरीवाल मंगलवार को अमृतसर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को अमृतसर में शिक्षकों के साथ संवाद किया । इस दौरान ही उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा, ”देखिए हर पार्टी में यह होता है कि जिसे टिकट नहीं मिलता है, वह नाराज हो जाता है. उसे मनाने की कोशिश की जाती है. कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ नाराज होकर दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं. कांग्रेस के भी कुछ लोग हमारे संपर्क में हैं । लेकिन हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं.”
उन्होंने कहा, ”अगर हम उनका कचरा लेना चालू कर दें तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शाम तक कांग्रेस के 25 एमएलए हमारी पार्टी में होंगे । हमारे तो 2 ही गए हैं. लेकिन मैं चैलेंज करता हूं कि उनके 25 एमएलए और 2-3 एमपी हमारे संपर्क में हैं और वो आना चाहते हैं.” केजरीवाल ने कहा कि यह गंदी राजनीति है. हमें इस राजनीति में नहीं पड़ना है ।

Subscribe to my channel



