हेमा मालिनी बूढ़ी हो गई अब कैटरीना के गालों जैसी हों सड़कें

एक समय था जब सड़कों को लेकर प्रसिद्ध राजनेता का बयान आम जनता के बीच खासा प्रचलित था । जब कभी सड़कों को लेकर बात होती थी तो लोग यही कहते थे कि सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी होनी चाहिए । आपको बता दें कि उस समय एक राजनेता ने बयान दिया था कि हम लोग आपके ( जनता ) के लिए हेमा मालिनी के गालों से भी अधिक चिकनी सड़कें बनवाकर देंगे । विवादित बयान के बाद न केवल नेताजी मीडिया की सुर्खियां बन गए थे बल्कि तब से लेकर अब तक यही बयान जनता के बीच प्रचलित हो गया था और अब ऐसा ही एक बयान राजस्थान में वायरल हो रहा है लेकिन इस बार मंत्री हेमा मालिनी जैसे नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बनाने की बात कह रहे हैं ।
गौरतलब है कि राजस्थान में नई कैबिनेट बनने के बाद हाल ही गहलोत सरकार में पंचायती राज राज्य मंत्री बने राजेन्द्र गुढ़ा अब अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल गुढ़ा मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आए। यहां राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने पौंख गांव में अपने स्वागत और प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों को सम्बोधित करते हुए विवादित बयान दे डाला। बताया जा रहा है कि यहां लोगों ने सडक़ बनाने की मांग की थी। इसी दौरान गुढ़ा ने मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर से मजाकिए लहजे में कहा कि मेरे इलाके में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सडक़ें बननी चाहिए।
दरअसल चीफ इंजीनियर सड़कों की बात कर रहे थे। कह रहे थे कि अब बहुत अच्छी सड़कें बनाई जाएगी। पब्लिक में से आवाज आई की। हेमामालनी के गालो जैसी, राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि हेमामालनी तो अब बूढ़ी हो गई है, कोई नई बताओ, इस पर फिर पब्लिक से आवाज आई कि कैटरीना कैफ जैसी, तो राज्य मंत्री ने फिर दोहराया कि कैटरीना कैफ के गालों जैसी सडक़ बनानी चाहिए। अब उनका बयान की काफी चर्चा में है।

Subscribe to my channel



