नर्सिंग भर्ती घोटाले को लेकर ओबीसी महासभा ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग

ग्वालियर : अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल में हुए नर्सिंग भर्ती घोटाले को लेकर ओबीसी महासभा के ग्वालियर जिला इकाई ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा । ओबीसी महासभा की ओर से ज्ञापित ज्ञापन में गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता के खिलाफ न केवल कार्यवाही की मांग की गई है बल्कि उन्हें बर्खास्त करने की भी मांग की गई है । आपको बता दें कि बीते दिनों हुई नर्सिंग भर्ती में बड़े तौर पर प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता की ओर से अनियमितता बरती गई है । इसके अलावा दो से तीन करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका भी जताई जा रही है ।
उक्त मामले की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर अन्य जिम्मेदार लोगों को की गई लेकिन आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई । यहां तक कि उक्त भर्ती घोटाले के संबंध में एक याचिका जबलपुर हाईकोर्ट में दायर की गई जिसे संज्ञान में लेकर प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता को एक नोटिस जारी किया गया था । डॉ समीर गुप्ता द्वारा नोटिस के जवाब में जो जवाब भेजा है वह न केवल सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है बल्कि मेडिकल कॉलेज और जयारोग्य अस्पताल की छवि भी धूमिल करता है । डॉ समीर गुप्ता द्वारा प्रभारी डीन का प्रभार लेने के बाद से ही लगातार मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में है । एक के बाद एक भ्रष्टाचार की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं । इससे पूर्व पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में भी बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है ।
आपको बता दें कि डॉ समीर गुप्ता शासकीय सेवा से कहीं अधिक समय अपने निजी अस्पताल शिवपुरी लिंक रोड स्थित लिंक हॉस्पिटल में दे रहे हैं । उनके पास शासकीय सेवा के लिए समय नहीं है । शिकायत के बावजूद कार्यवाही ना होना शासन पर भी सवालिया निशान खड़े करता है कि आखिर सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि प्रभारी डीन के इतने कारनामों के बावजूद उन पर मेहरबानी बढ़ती जा रही है । ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष ने मीडिया को दिए बयान में कि ओबीसी महासभा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय लेकर उक्त मामले को उनके सामने रखेंगे और प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग करेंगे ।

Subscribe to my channel



