पार्टी छोड़कर जाने वालों को वापिस जगह न दें – खड़गे

लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को एक सलाह दी है. वह पार्टी छोड़कर जाने वाले नेता सत्ता में वापस आने के बाद अगर वह फिर आते हैं तो उन्हें पार्टी में न लें.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जो नेता पार्टी छोड़कर चले गए हैं वह अब न आएं. अब उनके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन जब आप सत्ता में वापस आएं तो वो नेता फिर पार्टी में आना चाहेंगे. तब उनका पार्टी में जगह नहीं दें.’ खड़गे ने अपने बयान के दौरान हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले महाराष्ट्र के एक नेता के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि वह मेरे पास आए थे और रोकर कह रहे थे कि ईडी और सीबीआई उनको निशाना बना रही है. तब मैंने कहा था कि आप अपना सिद्धांत छोड़ेंगे क्योंकि आपको धमकाया जा रहा है. खड़गे के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस समय लोगों के उनकी पार्टी छोड़ने के बावजूद वह पीछे नहीं हटेंगे.

Subscribe to my channel



