प्रहलाद भारती का जन आभार कार्यक्रम 3 जनवरी को
पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विधानसभा आगमन

पोहरी विधानसभा के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेता प्रहलाद भारती का 3 जनवरी को जन आभार कार्यक्रम है । वे शिवपुरी से निकलकर बैराड़ तक पहुंचेंगे और जनता से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । आपको बता दें कि प्रहलाद भारती को हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम में उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है । वे पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का आभार व्यक्त करेंगे । इससे पूर्व प्रहलाद भारती दो बार पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लगातार विधायक रहे हैं लेकिन 2018 में भी कांग्रेस के सुरेश धाकड़ राँठखेड़ा से चुनाव हार गए थे । अब सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया है ।
वे निर्धारित समय के अनुसार सिंह निवास 9:00 बजे , ठर्रा 9:15 , सिरसौद सुबह 9:30 बजे,आँकुर्सी 9:35, मारोरा 9: 45 , परीक्षा 10 :00 , मचा कला 10 :15 , देवरी 10: 30 पचौरा ,पिपरघार 10: 50, पोहरी सोनीपूरा बड़ा हनुमान मंदिर से मुरली मनोहर मंदिर पैदल जनसंपर्क 11:00 बजे से 1 बजे तक । रणधीर 1:10 बजे बेहटा 1:15 बजे नानोरा 9:00 बजे 1:20 बजे , जरिया 1:25 बजे , दामोरा 1:30 बजे , भटनावर 1:35 बजे ,मालबर्बे1:45 बजे , रामगढ़ 2:00 बजे , मकली जरा 2:15 बजे , एनपुरा 2:30 बजे ,देवरी 2:40 बजे ,नादौरा 2: 50 सांपरारा 3:00 बजे ,बेरबावड़ी 3:15 बजे और बैराड़ 3:30 बजे से 6:00 बजे तक का कार्यक्रम है ।

Subscribe to my channel



