आनंद उत्सव के आयोजन के लिये सहायक आयुक्त बने नोडल अधिकारी

बड़वानी : कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी आनंद उत्सव की गतिविधियाॅ सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निलेशसिंह रघुवंशी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं आनंद उत्सव की विभिन्न गतिविधियों का निर्धारण करने के लिये जिला स्तरीय एवं अनुभाग स्तरीय समिति का भी गठन किया है। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर स्वयं होंगे। जबकि अनुभाग स्तरीय समिति के अध्यक्ष संबंधित एसडीएम को बनाया गया है।
क्लस्टर में होगी आनंद उत्सव की गतिविधियाॅ
आनंद उत्सव की गतिविधियाॅ का आयोजन क्लस्टर बनाकर किया जायेगा । इसके लिये 3 से 4 पंचायतों का एक क्लस्टर का निर्धारण होगा, जिसमें उस क्लस्टर के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम भाग लेंगे । इसी प्रकार की व्यवस्था नगरीय क्षेत्रो में भी की जायेगी । ग्रामीण क्षेत्रो के आनंद उत्सव स्थल का पंजीयन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करायेंगे । जबकि नगरीय क्षेत्र में यह कार्य सीएमओ देखेंगे।
फोटो वीडियो की होगी प्रतियोगिता
आनंद उत्सव आयोजन के पश्चात् इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जायेगा। इसमें प्रथम आने वाले को 25 हजार, द्वितीय आने वाले को 15 हजार एवं तृतीय आने वाले को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके लिए कोई भी संबंधित फोटो को राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईड पर 5 फरवरी तक दर्ज करा सकते है।
कलेक्टर ने कहा प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ जीवन में आनंद की अनुभूति रहे
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आनंद उत्सव की गतिविधियों के संदर्भ में नियुक्त समस्त पदाधिकारियों को बताया कि आनंद उत्सव की गतिविधियां सिर्फ प्रतिस्पर्धा के रूप में न करवाते हुए आनंद की अनुभूति कराने के रूप में आयोजित की जाये। जिससे समाज के सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेकर आनंदित हो सके। इसलिए आनंद उत्सव में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये।

Subscribe to my channel



