JAH : उत्कृष्ट कार्य लिए मंत्री सिलावट ने किया डॉ. यादव को सम्मानित

ग्वालियर : चिकित्सा के क्षेत्र में जयारोग्य अस्पताल में पदस्थ गजराराजा मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग ( हड्डीरोग विशेषज्ञ ) मेंं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र सिंह यादव को आयुक्त कार्यालय में जल संसाधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के द्वारा सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी एक व्यक्ति को दिया जाता है जिसमें ऑर्थो विभाग के डॉ. यादव का चयन कर सम्मानित किया । अलग – अलग श्रेणी के मरीजों का सहयोग करना, विभाग में पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है । इस अवसर पर ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर , लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री दर्जा ) इमारती देवी एवं संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना भी उपस्थित रहे ।
डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव के सम्मानित होने पर जयारोग्य अस्पताल के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. आर. के.एस. धाकड़ सहित अन्य चिकित्सक साथियों, मित्रों और परिवारजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।


Subscribe to my channel



