विकास की दौड़ में क्षेत्र के बिछड़ने के लिए भाजपा जिम्मेदार – पंकज उपाध्याय

जौरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय ने कहा है कि विकास की दौड़ में इस विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ने के लिए भाजपा जिम्मेदार है । पिछले कई सालों में इस क्षेत्र में विकास की दिशा में कोई काम नहीं किया गया । क्षेत्र के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी नहीं की गई । ऐसे में अब भाजपा इस क्षेत्र के लोगों से किस मुंह से वोट मांग रही है ?
पंकज भैया अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान स्थान स्थान पर आयोजित की गई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने नागरिकों से कहा कि आपको यह सोचना होगा कि आपके विधायक ने पिछले कई साल में आपके लिए क्या किया है ? जब किसी व्यक्ति के द्वारा 8 साल के कार्यकाल में भी काम नहीं किया गया हो तो फिर अगले 5 साल में वह काम कर देगा यह उम्मीद करना बेमानी है । पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास का ब्लूप्रिंट मेरे पास तैयार है । प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस की सरकार इस ब्लूप्रिंट को लागू करेगी और क्षेत्र को विकास की राह पर हम तेज गति से आगे ले जाएंगे । उसके बाद पूरे क्षेत्र में ना तो किसी के घर में पानी की दिक्कत होगी ना कहीं सीवरेज लाइन की समस्या होगी । इस क्षेत्र की बदहाल सड़कों को सही करेंगे और अन्य जिलों से जोड़ेंगे । लगातार हो रही नुक्कड़ सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे|

Subscribe to my channel



