मध्यप्रदेश सरकार ने बदल दिया शिवपुरी का नाम

सरकारों द्वारा नाम बदलने का चलन बढ़ता जा रहा है । देश – प्रदेश में लगातार शहरों और शासकीय इमारतों के नाम बदले जा रहे हैं । इसी कड़ी में होशंगाबाद का नाम बदलकर अब नर्मदा पुरम कर दिया गया है । इसके साथ ही बावई अब माखन नगर होगा, इसको लेकर केंद्र की हरी झंडी मिल गई है। आपको बता दें कि होशंगाबाद का नाम 617 साल बाद बदलने जा रहा है। राज्य सरकार ने नाम बदलने का प्रस्ताव पिछले साल केंद्र सरकार को भेजा था जिसे केंद्र ने गुरुवार को मंजूरी दे दी । जानकारी के मुताबिक अब होशंगाबाद नर्मदा पुरम हो जाएगा तो वही बाबई प्रसिद्ध पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर कहलाएगा । जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले की शिवपुरी ग्राम पंचायत का नाम भी बदलकर कुंडेश्वर धाम किया गया है । इन जगहों के नाम बदलने के लिए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जल्दी होगा । इसके अलावा भोपाल नगर निगम परिषद शहर का नाम भोज पाल करने का प्रस्ताव पारित कर चुकी है, जो शासन स्तर पर लंबित है।
दरअसल नाम बदलने के लिए स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र जिले का नाम बदलने की मांग करते हैं । यह प्रस्ताव स्थानीय निकाय शासन को भेजते हैं और कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्यपाल को भेजा जाता है । अनुमोदन के बाद ग्रह विभाग अधि सूचना जारी करता है। सरकार को इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की एनओसी लेना अनिवार्य है ।

Subscribe to my channel



