पुलिस की लापरवाही से बढ़ रहे हैं अपराध, पैदल गस्त करना भूले थाना प्रभारी

ग्वालियर।( आकाश कुशवाहा ) : ग्वालियर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी थाना प्रभारियों को पैदल गस्त करने के लिए अनेक बार निर्देश दे चुके हैं, लेकिन प्रभारियों को ऐसा करना मंजूर नहीं जिनके चलते उन्हें थाना क्षेत्र की गतिविधियों को सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है , जिसका लाभ उठाकर क्षेत्र के अपराधिक तत्वों बेखौफ होकर अपराधिक गतिविधियों करते रहते हैं । समय-समय पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारियों को सड़क पर पैदल गश्त करने के लिए निर्देश देते रहते हैं । कुछ समय पहले ऐसा होता भी था जब थाना प्रभारी अपने फोर्स के साथ पैदल गस्त करते थे , जिससे अपराधिक तत्वों को संदेश जाता था कि पुलिस सतर्क है । उन्होंने कुछ भी अपराध किया तो धर लिए जाएंगे हालात यह थे कि जब श्रीमती प्रतिभा सीएसपी रही तो वह थाना प्रभारी के साथ पैदल गस्त करती थी । इस दौरान क्षेत्र के नागरिक से संवाद करने क्षेत्र के अपराधियों के बारे में जानकारी मिल जाती थी वहीं थाना प्रभारियों के पैदल गस्त से अधिक अधीनस्थ पुलिसकर्मियों में भी संदेश जाता था कि उन्हें भी सतर्क रहना है लेकिन कुछ समय से थाना प्रभारी ने पैदल गस्त करने के बजाय लग्जरी वाहनों में बैठकर घूमना शुरू कर दिया जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा ।

Subscribe to my channel



