क्रीड़ा भारती द्वारा सूर्यनमस्कार महायज्ञ

श्योपुर ।रवि धाकड़ । क्रीड़ा भारती द्वारा सूर्यनमस्कार महायज्ञ का सम्पूर्ण राष्ट्र में 14 जनवरी से 6 फरवरी तक का आयोजन किया जा रहा था । जिसके अंतर्गत अपने प्रान्त में 30 जनवरी से 6 फरवरी तक नियमित ये सूर्यनमस्कार करने की योजना संघ की बनी थीं ।
जिसका आज वीर सावकर स्टेडियम में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया , जिसमें जिले के नागरिको ने सामूहिक सूर्य नमस्कार के 12 आसनों को किया । कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि श्री राघवे्द्र जी टकसाली जी जिला कार्र्वाह, जिला खेल अधिकारी अरुण जी चौहान, राघवेन्द्र जी जाट जिला उपाध्यक्ष बाजपा, प्रांत युवा प्रमुख सोनू शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय जी तोमर, जिला महामंत्री भूपेन्द्र सिंह गौड़, उपाध्यक्ष कुंवर भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, हरिओम गौड़, प्रचार प्रसार मंत्री,अभिषेक मोर्ये, राष्टवादी, विष्णु राठौर, राम मोर्य, श्याम मौर्य, सुनील गुर्जर, बलवीर गुर्जर, जीतू प्रजापति, प्रकाश गुर्जर, सौरभ गोलू बुडेरा एव अन्य उपस्थित रहे ।

Subscribe to my channel



