पापी से पापी भी व्यक्ति का उद्धार करने का सामर्थ्य रखती है भागवत कथा – पं. घनश्याम शास्त्री जी

ग्वालियर । माधव बाल निकेतन एवं वृद्ध आश्रम लक्ष्मीगंज में चल रही वृद्ध माता-पिता हितार्थ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में दूसरे दिन कथावाचक सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं.श्री घनश्याम शास्त्री जी महाराज ने कहा कि सुख-शांति प्राप्त करने के लिए भागवत कथा जरूर सुनना चाहिए। यदि हमारे हृदय में प्रभु की पुकार व होठों पर प्रभु का नाम है तो कभी यम लोग नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए निश्छल भाव से ईश्वर की आराधना कर जीवन धन्य बनाएं। कथा पूर्व पारीक्षित पवन भटनागर, श्रीमती विजय लक्ष्मी भटनागर ने भागवत पोथी का पूजन किया। पारीक्षित भटनागर परिवार के साथ साथ संस्था के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव सचिव श्याम श्रीवास्तव संस्था अधीक्षिका सीमा सक्सेना ने वृद्धों सहित आरती गाई। शास्त्री जी ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण ही मानव जीवन के उद्धार की सीढ़ी है। इसमें लोगों के श्रद्धा की गहराई मायने रखती है क्योंकि उसी गहराई के अनुसार भक्ति का फल मिलता है। भागवताचार्य जी ने बताया कि सत्संग से व्यक्ति का जीवन बदल जाता है। हमारे जीवन में जाने-अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते हैं। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है। व्यक्ति को क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार व हिंसा का त्याग कर अपने विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करना चाहिए।
हमारे पूर्वज पितृपक्ष के दिनों में हमारे समक्ष होते हैं ऐसे में पितरों को तर्पण, उनका आह्वान,पूजा-अर्चना और इन सब के साथ यदि श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य लाभ मिल जाए तो पितरों के लिए मोक्ष का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। भागवत कथा का आयोजन, श्रवण और श्रावक सभी को पुण्य फल देने वाला होता है। भागवत कथा में प्रतिदिन सुंदर सुंदर झांकियों के दिव्य दर्शन कराए जा रहे हैं ।माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव ने सभी का आभार किया। इस अवसर पर तात्या टोपे के नाती दत्तात्रेय टोपे, राम उपाध्याय संस्था के
कथा परीक्षित पवन भटनागर विजय लक्ष्मी भटनागर ,सचिव श्याम श्रीवास्तव, सह सचिव मनोज दुबे,कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, संस्था अधीक्षिका सीमा सक्सेना संस्था सदस्य अमन श्रीवास्तव ,दीपक श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव आरती श्रीवास्तव,अरुण सक्सेना, अंकुर श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव ,नवीन मिश्रा, राजेश कुशवाह, रेखा शुक्ला , शशी चौहान,उमा शर्मा ,पुष्पा तिवारी आदि मौजूद रहे।

Subscribe to my channel



