पोहरी उपचुनाव के इस प्रत्याशी ने दिया पार्टी से स्तीफा

पोहरी : 2020 में हुए विधानसभा उपचुनाव में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रहे इंजीनियर गिर्राज सिंह दुल्हारा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से विगत दिन स्तीफा दे दिया है । उन्होंने अपना त्याग पत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा है, त्याग पत्र मात्र एक लाइन में लिखते हुए कहा है कि मैं पार्टी के पदों से स्तीफा दे रहा हूँ ।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार गिरने के बाद भाजपा में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राण्ठखेड़ा भाजपा में शामिल हो गए थे और उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे, उनके साथ गिर्राज सिंह समाजवादी पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में थे । गिर्राज सिंह उस समय ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष थे और उन्होंने उस समय जिलाध्यक्ष पद से स्तीफा दिया था । चुनाव के बाद ओबीसी महासभा ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें युवा इकाई का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, उसके बाद कब उन्होंने राजनीतिक दल से स्तीफा सौंपा है । अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वे अब ओबीसी आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे या फिर अवसरों को देखते हुए किसी और राजनीतिक दल की सदस्यता लेंगे ।


Subscribe to my channel



