ताजा ख़बरेंमुरैना
मुंद्राबजा में केंद्रीय मंत्री ने किया CSC FPO का उद्धघाटन

केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मुरैना जिले के ग्राम मुंद्राबजा (जौरा) में मध्यप्रदेश के 174 कॉमन सर्विस सेंटर – किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
आज इस अवसर पर सीएससी मध्य प्रदेश के द्वारा जिला मुरैना के जौरा में सीएससी एफपीओ केंद्र के साथ आधार सेवा केंद्र, इफको खाद वितरण केंद्र, डिजिटल शिक्षा डिजिटल भुगतान, सॉइल हेल्थ कार्ड सेंटर आदि का भी उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही खुशी का विषय है कि CSC की परिकल्पना के साथ FPO को भी जोड़ा गया है। सीएससी केंद्र के द्वारा क्षेत्र में डिजिटल सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके यह हमारा उद्देश्य है।

Subscribe to my channel



