PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंराजनीतिश्योपुर

विजयपुर : सहसराम उप तहसील और सड़क हैं 2023 के मुद्दे

अपर ककैटो डैम के बनने से ग्वालियर और शिवपुरी के लिए आवागमन प्रभावित

मुख्य खबर : 2023 विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की राजनीति पूरी तरह गरमा गई है, एक दूसरे दल में सेंधमारी के साथ ही आयाराम और गयाराम कार्यक्रम भी शुरू हो गया है, राजनीतिक दल अपने स्तर पर पार्टी और दावेदारों को नब्ज टटोल रहे हैं लेकिन जनता बीते पांच साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है। प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान में भाजपा के सीताराम आदिवासी विधायक हैं जिन्होंने दो चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत को 2018 में शिसक्त दी थी।

No Slide Found In Slider.

2023 में राजनीतिक जीत का ऊंट भले ही किसी भी करवट बैठे लेकिन विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सहसरम और उसके आसपास की जनता खासी नाराज बताई जा रही है,कारण साफ है। जानकारी के अनुसार सहसराम को उप तहसील बनाने के लिए आधिकारिक तौर पर कार्यवाही शुरू हुई थी लेकिन कुछ राजनेताओं ने अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर उसे गसमानी में करा लिया जबकि विजयपुर तहसील दूर होने के चलते आवश्यकता सहसराम और आसपास के लोगों को थी, चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विधायक भले ही जनता को आश्वासन दे रहे हो कि सहसराम को ही उप तहसील बनाया जायेगा लेकिन उप तहसील के गसमानी स्थानांतरण होने से एक बार फिर सहसराम और आसपास के किसानों को समस्या से निजात मिल पाना मुश्किल ही है ।

दूसरी प्रमुख समस्या अपर ककैतो डैम बन जाने से निर्मित हुई है, डैम के बन जाने से सहसराम और उसके आसपास के गांवों के लिए आवागमन प्रभावित हुआ है। कहने को कैलारस से विजयपुर – धोविनी मार्ग तक डबल रोड़ बनाया जा रहा है लेकिन ग्वालियर के लिए अभी भी सुविधाजनक मार्ग नहीं है जबकि सबसे अधिक ग्रामीण लोगों का आवागमन ग्वालियर ही है, इसके अलावा शिवपुरी और विजयपुर के लिए भी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। सहसराम उप तहसील बन जाती तो विजयपुर के लिए आवागमन की परेशानी से निजात मिल जाती लेकिन गसमानी में बनने से परेशानी जस की तस ही है, अब यदि जनप्रतिनिधि उप तहसील को सहसराम में बनवाने में नाकामयाब हो रहे हैं तो उन्हें चाहिए की सहसराम जो कि विजयपुर विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाता है,उसकी और उसके आसपास की ग्राम पंचायत की समस्या को ध्यान में रखकर सिमरई से गहतौली होते हुए सहसराम तक सड़क मार्ग स्वीकृत कराया जाए ताकि ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके।

Chief Editor JKA

PicsArt_10-26-02.06.05
FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button