राण्ठखेड़ा सोमवार को करेंगे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन
नए एसडीएम कार्यालय भवन एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 52 का होगा भूमि पूजन

पोहरी : मध्यप्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ राण्ठखेड़ा सोमवार को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे । जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ 31 नवम्बर सोमवार को पोहरी में करीब 175 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे । साथ ही 115.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए एसडीएम कार्यालय का भी भूमिपूजन करेंगे जिसका कार्यक्रम आईटीआई कॉलेज के पास रखा गया है । इन विकास कार्यों का भूमिपूजन के बाद भवन बनने से न केवल क्षेत्र के विकास की एक बड़ी उपलब्धि होगी बल्कि 2023 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपने कार्यों को जनता के सामने लाकर वोट बैंक के लिए भी लाभप्रद भी होगा । जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सुरेश धाकड़ राज्यमंत्री बने हैं तब से ही लगातार पोहरी के विकास और प्रगति के लिए प्रयासरत हैं ।

Subscribe to my channel



