गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सोनागिर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में लिया भाग
22 हितग्राहियों को प्रदाय किए हितलाभ

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमारे सरकार की कोशिश है कि मुख्मयंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के पास पहुंचकर उसकी समस्या को समझकर उसे योजनाओं का लाभ दिलाना है।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र रविवार को ग्राम सोनागिर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 22 हितग्राहियों को विभिन्न योजनआों के तहत् हितलाभ भी दिए।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया विकासखण्ड़ के तहत् मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान 60 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 55 हजार से अधिक आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है। जो इस बात का प्रमाण है कि हमारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदाय कर उन्हें शतप्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया है।
गृह मंत्री ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व एवं अब दतिया में हर क्षेत्र में बदलाव (परिवर्तन) देखने को मिला रहा है। जहां रात्रि में लोग निकलने से डरते थे आज शांति का माहौल है। 14 वर्ष पूर्व कभी-कभी बिजली आती थी लेकिन अब कभी-कभी बिजली जाती है। भोपाल की तर्ज पर बड़ौनी में भी पहाड़ियों पर बड़ी-बड़ी ईमारतें देखने को मिल रही है।
कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शुरू किया गया था। जो 31 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। इस दौरान दतिया विकासखण्ड के तहत् विभिन्न विभागों के संबंधित योजनाओं के तहत् 60 हजार से अधिक आवेदन पत्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु प्राप्त हुए है। जिसमें से 55 हजार की स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी है।
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी, श्री विपिन गोस्वामी, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री योगेश सक्सैना, श्री अतुल भूरे चौधीर, श्री जीतू कमरिया, श्रीमती किरण गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत दतिया श्री कमलेश भार्गव आदि उपस्थित थे।

Subscribe to my channel



