PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ग्वालियरताजा ख़बरें

श्री धरणीधर समिति ने मनाई बलराम जयंती, मंत्री कुशवाह हुए शामिल

महापौर शोभा सिकरवार, राज्यमंत्री मान सिंह, और समिति के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपूत भी रहे मौजूद

ग्वालियर : श्री धरणीधर किरार महासभा के तत्वाधान में किरार समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान बलराम की जयंती बड़ी धूमधाम से प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर मनाई गई । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह मौजूद रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जीडीए अध्यक्ष एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपूत ने की साथ ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्री मानसिंह राजपूत ( सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्यमंत्री दर्जा ) और ग्वालियर नगर निगम की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार उपस्थित रहे ।

No Slide Found In Slider.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बलराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर की, इसके बाद अथिति देवों भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर शोभा सिकरवार ने समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आज मुझे यहां आकर जानकारी प्राप्त हुई है कि भगवान बलराम किरार समाज के आराध्य हैं । अपने संबोधन में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से न केवल सामाजिक एकता होती है बल्कि आने वाली पीढ़ी को समाज के इतिहास की जानकारी भी मिलती है , सबसे बड़ी बात किसी भी कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने से अन्य लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर समिति की ओर से उन्नत किसानों , वरिष्ठ समाज सेवियों , वकीलों , चिकित्सकों , शिक्षकों और पत्रकारों का भी सम्मान किया गया ।

Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button