2024 में सबकी चाह ग्वालियर …..

2024 आने में अभी वक्त है लेकिन राजनीतिक दृष्टि से देखा जाए तो अब 2024 दूर नहीं है हालांकि 2024 की रणभेरी बजे उससे पहले 2023 में घमासान होना लाजमी है लेकिन 2023 के पहले चर्चा 2024 की भी हो रही है । दरअसल 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं तो वहीं 2024 में लोकसभा के आम चुनाव होंगे और यह दोनों ही साल चुनावी सरगर्मियां के साथ राजनैतिक गलियारों में चहल-पहल भी मचाएंगे । आयाराम – गयाराम सभी राजनीतिक दलों में चलेगा, आरोप-प्रत्यारोप का दौर ऐसा चलेगा कि हमेशा अपने साथ चलने वाले लोगों को भी कई बार कोसते हुए राजनेताओं को सुना जाएगा ।
बात 2024 और ग्वालियर की है दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेताओं की निगाहें ग्वालियर लोकसभा सीट पर है । वर्तमान में ग्वालियर लोकसभा सीट पर विवेक नारायण शेजवलकर सांसद हैं, शेजवलकर संघ की शाखा से निकले हुए नेता है और सांसद बनने से पहले ग्वालियर नगर निगम के महापौर थे लेकिन 2024 में विवेक नारायण शेजवलकर एक बार फिर रिपीट होना चाहते हैं लेकिन उनका पत्ता काटने में उनके ही नेता पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं । जानकारी के अनुसार 2024 में ग्वालियर पर निगाहें गड़ाए बैठे नेताओं में कांग्रेस से भाजपा में लैंडिंग करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गुना लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर सीट से चुनाव लड़ने की आंतरिक इच्छा रखते हैं हालांकि उनके चुनाव लड़ने के बारे में या तो खुद सिंधिया बता सकते हैं या फिर आलाकमान । इसके अलावा ग्वालियर लोकसभा सीट पर अंचल में मुन्ना भैया के नाम से जाने जाने वाले केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी शामिल है , नरेंद्र सिंह तोमर पहले भी ग्वालियर से सांसद रहे हैं और वे वर्तमान में मुरैना शिवपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं लेकिन जानकारी के अनुसार अब ग्वालियर लौटने की प्रबल इच्छा रखते हैं । इतना ही नहीं इन 3 बड़े नेताओं के बाद ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से सांसद बनने की इच्छा रखने वालों की फेहरिस्त लंबी है जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद जयभान सिंह पवैया , पूर्व सांसद अनूप मिश्रा एवं पूर्व मंत्री माया सिंह का नाम भी शामिल है ।

Subscribe to my channel



