*L&T कम्पनी द्वारा नगर के मुख्य मार्गो को किया जा रहा क्षतिग्रस्त
◆जलप्रदाय समेत कई सेवाए बाधित ◆आठ दिन से रोज खुद रही लाईन से लोगो को हो रही परेशानी ◆ नगर का मुख्य मार्ग रोज हो रहा वाधित

रिपोर्ट शोभित शाह
—————————————————
बकस्वाहा/पिछले लंबे समय से नगर में L&T कम्पनी द्वारा पाइप लाइन डालने के एवज में कही भी खुदाई का काम शुरू कर दिया जाता है कही कही तो पाइप लाइन डालने के बाद उस पाइप लाइन को निकाला जाता है और फिर खुदाई कर दूसरी पाइप लाइन डाली जा रही है जो पाइप लाइन एक बार खुदाई कर विधिवत तरीके से डाल दी जानी चाहिए उसके लिए मुख्य मार्गो को बार बार खोदा जा रहा है जिससे जल प्रदाय समेत विभिन्न सेवाएं लगातार बाधित हो रही है आमजन अनावश्यक रूप से हो रही खुदाई से खासे परेशान है
हादसों को न्यौता देते क्षतिग्रस्त मार्ग
पिछले कुछ समय से L&T कम्पनी द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर की जा रही अनावश्यक खुदाई से रास्ते क्षतिग्रस्त हो चुके है जिससे आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे है वही कम्पनी द्वारा नियमो को तक पर रख मुख्य मार्गो की खुदाई जारी है
जलप्रदाय में रोड़ा बनी L&T कम्पनी
नगर में पेयजल समस्या चरम पर है पिछले दो माह से पेयजल सप्लाई ठप पड़ी है इसे में बकस्वाहा के बाशिंदे बूंद बूंद पानी को मोहताज है वही मुख्यमंत्री नल जल योजना पर काम कर रही कम्पनी भी इस अनावश्यक खुदाई से परेशान है उनका कहना है कि नगर में जल प्रदाय के लिए हमारी कंपनी द्वारा कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है और ट्रायल रन स्टेज पर है लेकिन L&T कम्पनी द्वारा हमारी पाइप लाइन को कई जगहों पर क्षतिग्रस्त किया गया है जिससे हम पेयजल सप्लाई शुरू नहीं कर पा रहे है
बीएसएनएल और जियो के नेटवर्क आए दिन हो रहे गुल
L&T कम्पनी द्वारा की जा रही अनावश्यक खुदाई के चलते एक ओर जहां मुख्य मार्गो को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है वही खुदाई के दौरान बी एस एन एल और जियो कम्पनी की फाइबर जगह जगह ब्रेक हो रही है जिससे आए दिन नेटवर्क गुल हो रहे है और इसका सीधा नुकसान कम्पनी के उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है वही कम्पनी के अधिकारियों की माने तो वो L&T कम्पनी की कार्यशैली से खासे परेशान है उनका कहना है कि खुदाई के पूर्व हमे सूचित किया जाना चाहिए पर L&T कम्पनी द्वारा बिना सूचना खुदाई का काम जारी है जिससे हमे भारी नुकसान हो रहा है
इनका कहना है
*जमील खान बीएसएनएल लाइन मेन*
L&T कम्पनी द्वारा लगातार हमारी लाइन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है हमे बिना सूचना के खुदाई का काम शुरू कर दिया जाता है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है
L&T कम्पनी द्वारा हमारी पाइप लाइन को कई जगह क्षतिग्रस्त किया गया है हमने आज आवेदन भी दिया है जिसमें हमारी क्षतिग्रस्त लाइन को L&T कंपनी द्वारा रिपेयर किया जा रहा है वो हमारे तय मापदंड के अनुसार नही है हमारी पाइप लाइन निश्चित मापदंड के अनुसार डाली जाए जिससे भविष्य में पेयजल सप्लाई बाधित ना हो।
L&T कम्पनी द्वारा कई जगह पानी की पाईप लाईन तोड़ी गई है जिससे पानी की सप्लाई लगातार बाधित हो रही है टूटी पाईप लाईन की मरम्मत कम्पनी से करवाई जा रही है अगर सुधार कार्य ठीक से नहीं कराया जाता तो नगर परिषद से कम्पनी के 35लाख रुपए का अनुबंध की राशि से पानी के पाईप लाईन की मरम्मत कराई जाएगी
इस मामले मे नगर पंचायत के इन्जिनियर सुबोध मिश्रा का कहना है एल एन्डं कम्पनी और वी एस एन एल के द्वारा लाईन डाली गयी थी तभी वहॉ पहले से डली पानी की लाईन छतिग्रसत हो गयी थी तो उसी की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

Subscribe to my channel



