मुख्यमंत्री कन्या विवाह से कोई बड़ा दान नहीं – श्री गिर्राज डंडोतिया
जनपद पंचायत मुरैना में 8 कन्याओं के विवाह सम्पन्न

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन गरीब व्यक्तियों के लिये लाभकारी सिद्ध हो रही है, जो लोग अपनी बेटी की शादी गरीबी के कारण नहीं कर पाते है। शादी में समय पर अच्छा सामान भी नहीं दे पाते थे। मुख्यमंत्री द्वारा कन्या विवाह योजना पुनः प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह से बड़ा कोई दान नहीं है। यह बात प्रदेश के ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डण्डोतिया ने जनपद पंचायत मुरैना के सभागार में सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर जनपद सीईओ एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री आरके गोस्वामी सहित 8 वर-वधुओं के परिजन उपस्थित थे।
जनपद सीईओ श्री आरके गोस्वामी ने बताया कि मुरैना जिले की 8 लड़कियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना में आज शादी की जा रही है। प्रदेश सरकार की पहल पर प्रत्येक जोड़े को 55 हजार रूपये देने का प्रावधान है। जिसमें 38 हजार रूपये का सामान, 11 हजार रूपये नगदी चेक एवं 6 हजार रूपये आयोजन कर्ता समिति को खर्च करने होते है। श्री गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक जोड़े को रजाई, गद्दे, तकिया, दो चादर, स्टील की अलमारी, पेर वाली सिलाई मशीन डायनिंग टेवल, कलर टीव्ही 32 इंच, लोहे का निवार वाला पलंग, 70 ग्राम पायल, मंगलसूत्र 50 ग्राम, बिछिया 10 ग्राम, माथा टीका 10 ग्राम, स्टील के 51 वर्तन, वधु के वस्त्र साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट सहित सभी 4 नग एवं चूड़ियां श्रंगार की सामग्री के अलावा वर-वधु को 11 हजार रूपये चैक के रूप में प्रदान किये गये।
जनपद कार्यालय मुरैना में जिन वर-वधुयों का विवाह हुआ है, उनमें दीपेन्द्री संग लाल सिंह, जूली संग सूरज, सवाना बानो संग सुम्मारली, रानी संग मुमताज शाह, ज्योति संग नत्थी सिंह, सपना संग राजेश राठौर और पूनम संग अंकुश का विवाह सम्पन्न हुआ।

Subscribe to my channel



