5 का पहाड़ा आता है तो 50 हजार का भी पहाड़ा होगा आसान, रटना नहीं समझना सीखे- कलेक्टर श्री वर्मा
स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिन्हित भूमि पर किया पुनः अतिक्रमण भेजा जाएगा जेल ----- विकास यात्रा में शामिल हुए कलेक्टर किया सिकलसेल जांच की शुरुआत

फरवरी से प्रारम्भ हुई भीकनगांव विधानसभा की विकास यात्रा गुरुवार को अंजनगांव पहुँची। यहां कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा भी शामिल हुए। विकास यात्रा में हितग्राही सम्मेलन के बाद वे यहां के जनजातीय कार्य विभाग के छात्रवास का निरीक्षण करने पहुँचे। कलेक्टर श्री वर्मा ने यहां विद्यार्थियों को पढ़ने और सीखने में अंतर बताते इंग्लिश और गणित से संबंधित सवाल भी किये। उन्होंने छात्रों को पहले 21 और फिर 19 का पहाड़ा निकालने की आसान तकनीक सिखाई। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर 5 का पहाड़ा आता है तो 50 का और 500 का तथा 5 हजार और 50 हजार का भी ज्ञात करने में आसानी होगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्रों से और भी सवाल किए। उन्होंने यहाँ रसोईघर में भोजन की गुणवत्ता भी जाँची। इस दौरान एसडीएम श्री मिलिंद ढोक, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, तहसीलदार और होस्टल वॉर्डन भी मौजूद रहे।
टेबलेट पर छात्र से लिखवाया कृषि
छात्रवास के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्र से पहले एग्रीकल्चर की स्पेलिंग पूँछी। इसके बाद टेबलेट कृषि लिखने का अवसर दिया। कलेक्टर श्री कुमार विद्यार्थियों से कलेक्टर की स्पेलिंग भी पूँछी। साथ ही छात्रवास में भोजन पानी तथा अभी हाल ही में यहां हुए जीर्णाेद्धार के कार्याे की भी जानकारी ली।
अतिक्रमण नही हटाया तो भेजे जेल
होस्टल निरीक्षण के बाद सीएमएचओ डॉ. चौहान ने स्वास्थ्य केन्द्र के लिए चिन्हित भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री वर्मा ने मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम से इस संबंध में जानकारी ली गई। एसडीएम ने बताया कि कुछ समय पूर्व इसी स्थान से अतिक्रमण हटाया गया था। उनके द्वारा पुनः अतिक्रमण किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने साफ तौर पर कहा कि अगर हटाने में कोई परेशान करे तो जेल भेजने की कार्यवाही भी निसंकोच करें।
मुख्यमंत्री को दिया है समय, इस बात का भी ध्यान रखें
भीकनगांव-बिंजलवाड़ा माइक्रो उद्वहन्न सिंचाई योजना का कार्य प्रगतिरत है। इसकी वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री वर्मा विकास यात्रा के बाद खारवा पहुँचे। यहां परियोजना के प्रगतिरत कार्य के बारे में जानकारी ली। साइट पर उपयंत्री श्री यादव ने तकनीक के तौर पर वॉटर पम्प स्टेशन के बारे में बताया। इस दौरान मौजूद ठेकेदार से कार्य पूर्ण करने की समय सीमा पूँछी गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को समय सीमा बताई गई है। यदि समय पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए टीमें बढ़ाये अन्यथा समस्या होगी।

Subscribe to my channel



