जौरा : संजय कांग्रेस को या कांग्रेस संजय को जिताए ?

बीते दिनों मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम किया । उन्होंने क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता और युवाओं में जोश भर दिया । जौरा पहुंचने पर दोनों नेताओ का मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव ने जोरदार स्वागत किया । स्वागत से अभिभूत होकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में लाखन सिंह यादव और संजय सिंह यादव का इकलौता ऐसा परिवार है जो स्वागत सभा को आम सभा में बदल देता है ।गौरतलब है कि स्वागत करने के लिए संजय सिंह यादव ने करीब 5000 लोगों को एकत्रित किया था वही संजय की तारीफ में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि भतीजे संजय सिंह को हमारा आशीर्वाद है और वे कांग्रेस को जौरा विधानसभा क्षेत्र से जीत दिलाएं ।
दोनों ही नेताओं के द्वारा संजय सिंह यादव की प्रशंसा में कहे गए शब्दों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है । कुछ लोगों का कयास है कि संजय सिंह जी 2023 में जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे । राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह इशारे ही इशारों में नेता प्रतिपक्ष संजय सिंह को घोषित उम्मीदवार बता दिया है । आपको बता दें कि संजय सिंह यादव 2020 के उप चुनाव के समय से जौरा की गली गली और गांव गांव की खाक छान रहे हैं । वह जौरा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा जाने की इच्छा रखते हैं और प्रबल दावेदारों में उनका नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है ।लेकिन उनके चाचा पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा सीट से विधायक है ऐसे में एक परिवार से 2 लोगों को टिकट देना कांग्रेस की नीति में शामिल है या नहीं यह तो कांग्रेस ही तय करेगी लेकिन संजय सिंह पूरे जोश उत्साह के साथ जोरा से अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं।

Subscribe to my channel



