छर्च क्षेत्र मे डॉ सलोनी धाकड़ के प्रयासों से दर्जनों गाँव को मिली फ्री मेडिकल कैप की सुविधा
देवराज चलित अस्पताल के माध्यम से प्रतिदिन फ्री मेडिकल कैंप लगाकर कर रहीं हैं जनसेवा

पोहरी : नर सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, नर सेवा ही नारायण सेवा है , गरीब पिछड़े और वनवासियों की सेवा करना सौभाग्य के साथ ही पुण्य का काम है । यह बात वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने मीडिया से बात करते हुए कही , उन्होंने बताया कि वे विगत चार माह से भी अधिक समय से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर प्रतिदिन डॉक्टर्स की टीम के माध्यम से निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित कर रहीं है और लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श, उपचार और दवाएं प्रदान कर रहीं हैं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अपने बड़े भाई स्व श्री देवराज सिंह किरार से मिली थी और उनकी जनसेवा के सपने को पूरा करने के लिए मैं प्रयास कर रहीं हूं और यही कारण है कि उनकी पुण्य स्मृति में स्थापित हो रहे देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ग्वालियर के सहयोग से मैं लगातार जनसेवा का कार्य कर रही हूं। जनसेवा का यह कार्य तब और सुखद हो जाता है जब खर्च जैसे आदिवासी बाहुल्य इलाकों में पहुंचकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करता है।
आपको बता दें कि डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ करीब दो दशक से भी अधिक समय से पोहरी विधानसभा क्षेत्र से जनसेवा के प्रकल्पों में सक्रिय हैं जिसे क्षेत्र की जनता ने खूब सराहा है और समाजसेविका से राजनेता कब बना दिया इसका एहसास शायद ही डॉ धाकड़ को हुआ हो, क्षेत्र की जनता अब उन्हें अपने जनप्रतिनिधि के तौर पर देखने की इच्छा जताने लगी है और इसी के चलते स्वयं डॉ. सलोनी सिंह भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय नेत्री की भूमिका में नजर आने लगी हैं।
2023 में है आम विधानसभा चुनाव
मध्यप्रदेश आम विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय शेष है, पार्टी और दावेदार लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं, 2023 में पोहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट को लेकर किए सवाल के जबाव में डॉ. धाकड़ ने कहा कि उनका उद्देश्य और प्राथमिकता क्षेत्र की जनता की सेवा करना है और वो आज भी कर रही हैं, वक्त के साथ जनसेवा का माध्यम भले ही बदल जाए लेकिन प्राथमिकता नहीं बदलेगा । ये बात सही है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली तथा भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप कार्य कर रहीं हूं, भविष्य में पार्टी का निर्णय जो भी होगा स्वीकार होगा । आपको बताते चलें कि 2023 के चुनाव के लिए भाजपा की ओर डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ प्रबल दावेदारों में शामिल है।

Subscribe to my channel



