संजय अभी भी जौरा में करेंगे प्रचार या भितरवार

राजनीतिक : नवरात्रि के पहले दिन ही कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं । मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पंकज उपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है । पंकज उपाध्याय उपचुनाव 2020 में भी कांग्रेस के उम्मीदवार रहे थे । 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भितरवार से कांग्रेस के विधायक लाखन सिंह यादव जब सरकार में कैबिनेट मंत्री बने तो उन्हें मुरैना और शिवपुरी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया था ।लाखन सिंह के प्रभारी मंत्री बनने के बाद उनके भतीजे और युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव की मुरैना में खासी सक्रिय बढ़ गई थी, कुछ महीनो बाद जौरा विधानसभा के कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हो गया था तो निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना था , इसके लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे और युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव ने अपने लॉबिंग शुरू कर दी थी और वे उस समय जौरा में ही अपना डेरा डाले रहे । लगातार गांव गांव और गली-गली से लेकर घर-घर तक जनसंपर्क शुरू कर दिया था , उपचुनाव में भी लगातार कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी ठोकते रहे लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस ने पंकज उपाध्याय को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया , इसके बावजूद संजय सिंह वापस अपने गृह विधानसभा भितरवार नहीं लौटे बल्कि जौरा विधानसभा में ही घर बना कर रहने लगे और लगातार 2023 को लक्ष्य मानकर अपनी राजनीतिक बिसात बिछा रहे थे लेकिन अब 144 प्रत्याशियों की सूची में संजय सिंह यादव का नाम नहीं है बल्कि पार्टी ने एक बार पुनः पंकज उपाध्याय पर ही भरोसा जताया है । अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या संजय सिंह यादव अभी भी जौरा विधानसभा में कांग्रेस का झंडा थाम कर पार्टी के लिए पसीना बहाएंगे या फिर टिकट न मिलने से निराश और हताश होकर घर वापसी कर अपनी ग्रह विधानसभा भितरवार में अपने चाचा लखन सिंह यादव के लिए जनसंपर्क करेंगे ।

Subscribe to my channel



