सीएम शिवराज की सभा से पहले पोहरी में भाजपा को बड़ा झटका, नगर परिषद उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए इस समय सबसे बड़ी खबर चौंकाने वाली आ रही है जिसमें कि पोहरी नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णालता संजीव शर्मा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है ।, जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत पोहरी के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सहित अन्य पार्षद सभी लोग आज कांग्रेस की सदस्यता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष लेंगे, अरविंद धाकड़ चकराना लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं हालांकि वे बीच में सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन उन्होंने बीते दिनों ही भोपाल में कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में वापसी कर ली थी अब उनके नेतृत्व में एक बार फिर पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा बढ़ रहा है । पोहरी क्षेत्र एवं नगर परिषद मे हो रहे भस्टाचार से दुखी होकर उपाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है और भाजपा की सदस्यता से त्याग पत्र, भी दिया है। आपको बता दें कि आज पोहरी विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा भी है और इस सभा से पहले भाजपा के पार्षद सहित नगर परिषद उपाध्यक्ष का पार्टी छोड़ने कहीं ना कहीं भाजपा के लिए चिंता की खबर है। उपाध्यक्ष कृष्णालता शर्मा के पति संजीव शर्मा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रहे हैं एवं वर्तमान में भाजपा नेता संजीव शर्मा की एक बार फिर घर वापिसी हो रही है । सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष 4 भाजपा पार्षद सहित एक जिला पंचायत सदस्य भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं । आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनावों के समय स्थानीय विधायक सुरेश धाकड़ ने इन्हे 14 माह पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष सदस्यता दिलाई थी । सूत्रों की मानें तो इसके साथ खबर बैराड़ नगर परिषद से भी है जहां लगभग आधा दर्जन भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा पार्षद भी पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं आपको बता दें कि यह एक बड़ा झटका हो सकता है भारतीय जनता पार्टी के लिए क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ एंटी इनकम नैंसी से जूझ रहे हैं और इस समय अपने साथियों का साथ छोड़कर जाना कहीं ना कहीं उनके लिए चुनावी मौसम में बड़ा नुकसान हो सकता है ।

Subscribe to my channel



