
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हमने देखा कैसे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. समय-समय पर अपनी टीमों के लिए संकटमोचक बनकर आये इन खिलाड़ियों ने हर किसी को प्रभावित किया है. इसे देखते हुए अब IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश में MPL (Madhya Pradesh Premier League) कप होने जा रहा है, जहां मध्य प्रदेश की 5 टीमें बादशाहत की जंग लड़ती दिखाई देगीं. यहां आपके पसंदीदा खिलाड़ी रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद अरशद खान जैसे सितारे दिखाई देंगे. MPL यानी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग को सिंधिया कप भी कहते है. यह एक फ्रैंचाइज़-आधारित पेशेवर टी20 क्रिकेट लीग है जिसका आयोजन ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) द्वारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के तत्वावधान में किया जाता है. यह एमपीसीए और बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित राज्य की एकमात्र आधिकारिक फ्रैंचाइज़-आधारित क्रिकेट लीग है. इस लीग में राज्य के टॉप खिलाड़ी (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय) शामिल होंगे,जिन्हे हम IPL और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते देखते आ रहे है.
IPL से प्रेरणा लेते हुए शुरू किया गया यह टूर्नामेंट किसी भी चीज़ में कमी नही रख रहा है. आयोजन शानदार तरीके से किया जाएगा और इसका प्रसारण भी किया जाएगा. इस लीग का मुख्य उद्देश्य राज्य से नई प्रतिभाओं को सामने लेकर MP और उसके खिलाडी़ को क्रिकेट के नक्शे में ज्यादा से ज़्यादा विस्तृत तौर पर ला सके.

Subscribe to my channel



