स्वस्थ्य नारी – सशक्त परिवार के अंतर्गत जीआरएमसी के बाल रोग विभाग में कृमि मुक्ति अभियान का हुआ आयोजन

ग्वालियर : गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के बाल एवं शिशु रोग विभाग में बीते दिन स्वस्थ्य नारी – सशक्त परिवार के अंतर्गत कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया । आयोजन के दौरान विशेषज्ञों द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कृमि संक्रमण बचपन एवं किशोरावस्था में एनीमिया (खून की कमी) का एक प्रमुख कारण है, विशेषकर किशोरी बालिकाओं में यह समस्या थकान, पढ़ाई में ध्यान की कमी तथा शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न करती है। समय-समय पर कृमि मुक्ति की दवा लेने से एनीमिया की रोकथाम संभव है, जिससे बच्चों एवं किशोरियों का स्वास्थ्य बेहतर होता है और उनका भविष्य अधिक उज्ज्वल बनता है। इस अवसर पर अभियान का संचालन डॉ. अवधेश वर्मा, सहायक प्राध्यापक, बाल रोग विभाग, जी.आर.एम.सी. ग्वालियर द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम यूनिट हेड प्रो. वाई.एस. वर्मा के आशीर्वचन व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गौर सर, जीआरएमसी डीन डॉ. आर.के.एस. धाकड़ तथा अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना का विशेष सहयोग भी प्राप्त हुआ ।
इस अभियान में विशेष रूप से किशोरी बालिकाओं, बाल रोग वार्ड के मरीजों व उनके परिवारजनों, पी.जी. रेज़िडेंट्स, इंटर्न्स तथा नर्सिंग स्टाफ को कृमि मुक्ति एवं एनीमिया रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। इस पहल के माध्यम से संस्थान ने समाज को एनीमिया मुक्त भारत की दिशा में एक सशक्त संदेश देने का प्रयास किया।

Subscribe to my channel



