
कलेक्ट्रेट खरगोन स्थित कोषागार में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी डाक मतपत्रों की मतपेटियों को आज 02 दिसम्बर की शाम 04 बजे पीजी कॉलेज खरगोन स्थित मतगणना स्थल शिफ्ट किया गया। कोषालय का स्ट्रांग रूम राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खुलवाया गया और विधानसभा क्षेत्रवार मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एक वाहन से पीजी कॉलेज खरगोन में मतगणना स्थल पर बनाएं गए स्ट्रांग रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। कोषालय का स्ट्रांग रूम खुलवाने के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेएस बघेल, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तरूणेन्द्र सिंह, सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, जिला कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पी जी कालेज में डाक मतपत्रों का स्ट्रांग रूम मतगणना के दिन 03 दिसंबर को प्रातः 06 बजे राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जाएगा ।

Subscribe to my channel


