महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं – कलेक्टर
लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का किया सम्मान

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि प्रदेश में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की कम संख्या को देखते हुए महिलाओं के अनुपात को बढ़ाने हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2007 में प्रदेश में पहलीवार लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई।
कलेक्टर श्री कुमार ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत् मातृत्व दिवस पर वृन्दावन धाम दतिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सृष्टि के निर्माण में स्त्री एवं पुरूषों दोनो की भागीदारी है। बल्कि यह एक दूसरे के पूरक है। महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही हे। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के शुरू होने से जहां बालिकाओं की शिक्षा के साथ उनके विवाह की चिंता भी माता-पिता को नहीं करनी होगी। अब बालिकायें परिवार पर बोझ नहीं वरदान बन रही है। श्री कुमार ने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज की सोच में भी बदलाव आया है। महिलायें बच्चों में संस्कार देने के साथ परिवार का बेहतर संचालन करती है।
कार्यक्रम को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह योजना बालिकाओं को आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाने की योजना है। बालिकाओं की आगे की शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जावेगी। कार्यक्रम में श्रीमती किरण गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश के लिए गौरव का दिन है कि आज से प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 शुरू की गई है। श्रीमती रंजना भटनागर ने कहा कि बेटियां सभी क्षेत्रो में नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से दतिया को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी लाना है। कार्यक्रम को श्रीमती शारदा कुशवाहा, एवं श्रीमती ममता ने भी संबोधित किया।
44 हजार से अधिक बालिकायें ले रही है लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ
कार्यक्रम के शुरू में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय ने बताया कि जिले में 44 हजार 7 सौ से अधिक बालिकाओं को लाड़ली योजना का लाभ दे रहे है। जिले में शतप्रतिशत बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की तीन बेटियों को ”माँ तुझे प्रणाम” के तहत् बाघा वार्डर पहुंचकर पवित्र मिट्टी को लेकर आई। इस मौके पर लाड़ली लक्ष्मी बालिका एवं जिनकी एक बेटी वाली माताओं का सम्मान किया गया।

Subscribe to my channel



