एमपी बोर्ड परीक्षाओं का बदल गया टाइम टेबल

एमपी बोर्ड परीक्षार्थियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं अब 15 फरवरी की बजाय 1 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यह निर्णय मंडल की साधारण सभा की बैठक में लिया गया हैं आपको बता दें दसवीं-बारहवीं परीक्षा में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस कारण हो सकती हैं कैंसिल —
आपको बता दें इसी महीने यानि 3 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की तारीख तय कर दी गई थीं। जिसके अनुसार दो ही कक्षाओं की सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित कराया जाना तय किया गया था। लेकिन इस तारीख पर माशिमं मंडल के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि सदस्यों के अनुसार फरवरी तक न तो कोर्स कंप्लीट हो पाता है और
न ही विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए समय मिलता है। इसलिए ये परीक्षाएं मार्च में ही कराई जाएं। सदस्यों के इस प्रस्ताव पर साधारण सभा बैठक हुई। जिसमें 1 मार्च से परीक्षा शुरू करवाने का निर्णय ले लिया गया है। यानि ये परीक्षाएं 1 मार्च से परीक्षा शुरू होने से फरवरी में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएगी। मंडल द्वारा परीक्षा विस्तृत टाइम टेबिल जल्द घोषित किया जाएगा।
इसलिए आया फरवरी में परीक्षाओं का चलन —
आपको बता दें बीते सालों में कोरोना काल में चूंकि परीक्षार्थी घर पर थे। उस समय में मंडल द्वारा कक्षा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित करा रही थीं। इसी क्रम में मंडल द्वारा इस बार भी पंद्रह फरवरी से परीक्षाएं शुरू की गई थीं।
अन्य परीक्षाओं के लिए मिल जाता था समय —
आपको बता दें यदि ये परीक्षाएं फरवरी में कराई जाती हैं तो ये मार्च तक समाप्त हो जाती हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए समय मिल जाता था। लेकिन मार्च में परीक्षा शुरू होकर अप्रैल तक परीक्षा होने से विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी परीक्षा के लिए अब पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।

Subscribe to my channel



