जिलाध्यक्ष शशि धाकड़ ने जन्मदिन पर बाँटे स्कूली बच्चों को फल और बैग

पोहरी : अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की जिला अध्यक्ष एवं स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल पोहरी की संचालिका शशि भरत सिंह धाकड़ ने अपने जन्मदिन को अनूठे अंदाज में मनाया । शशि धाकड़ ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय भाव खेड़ी पहुंचकर स्कूली बच्चों को फल और बैग वितरित किए । आपको बता दें कि अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा की शिवपुरी जिला अध्यक्ष हमेशा ही सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं । इसके अलावा जन सेवा के कार्यों में भी सदैव आगे ही रहती हैं । उन्होंने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए गरीब बच्चों के बीच पहुंचकर उनकी जरूरत के अनुसार स्कूली बैग उपलब्ध कराएं , साथ ही उन बच्चों को फल भी वितरित किए । इस अवसर पर शशि धाकड़ के पति BAC भरत सिंह धाकड़ भी उपस्थित थे । इसके अलावा शासकीय प्राथमिक विद्यालय भाव खेड़ी के शिक्षक गण भी इस अवसर पर मौजूद थे । इससे पूर्व में भी अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान और जिलाध्यक्ष शशि भरत सिंह धाकड़ की अगुवाई में पोहरी क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के बीच जरूरत मंद लोगों के लिए वस्त्र दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद मजदूरों के बच्चों और परिजनों को गर्म कपड़े वितरित किए गए थे । शशि धाकड़ भरत सिंह धाकड़ सर्व समाज के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं और यही कारण है कि शशि धाकड़ को जन्मदिन की बधाई का सिलसिला सोशल मीडिया पर तो सुबह से ही शुरू हो गया है साथ ही उनके पोहरी निवास पर भी लोग बधाई देने पहुँच रहे हैं ।


Subscribe to my channel



