PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
Uncategorized

सतीश कुशवाह बने भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष

ग्वालियर : भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश खटीक के द्वारा मध्य प्रदेश जिला ग्वालियर शहर अध्यक्ष पर सतीश कुशवाह पुत्र श्री कल्लू राम कुशवाह को मनोनीत किया गया है । एक पत्र के माध्यम से सतीश कुशवाहा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । पत्र में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश खटीक ने कहा है कि हमारा अटूट विश्वास है कि भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) द्वारा बनाए गए संविधान का पूरी तरह संरक्षण करेंगे । भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रचार के साथ संविधान का अनुपालन, श्रमिकों के कल्याण के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे । सतीश कुशवाहा की इस नीति पर उनके समर्थकों सहित संगठन के लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं । हम आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक मजदूरों का संगठन है और यह समय-समय पर मजदूरों की मांग को मजबूत करने के लिए झंडा और झंडा उठाने का कार्य करता है , साथ ही मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ता है ।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button