किसानों, मजदूरों, गरीबों और महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार- राज्यमंत्री श्री यादव

—
प्रदेश सरकार किसानों, मजदूरों,गरीबों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्वता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही लोगों के जीवन में बदलाव लाना ही सरकार की प्राथमिकता है। इस आशय के विचार प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा शुक्रवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास पर्व के दौरान व्यक्त किये।
राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, सीखो कमाओं योजना अभिनव योजनाएं है। इससे बहनों,बेटियों एवं युवाओं के जीवन स्तर, सामाजिक और आर्थिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित सीखो कमाओं योजना युवाओं के लिए अच्छी योजना है इसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली,पानी सडकों की बेहतर स्थिति है, युवाओं और छात्र- छात्राओं को बेहतर से बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं मुहैया कराने के मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है ।उन्होने कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश सरकार अच्छी शैक्षणिक सुविधा मुहैया करा रही है और गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंचाई के क्षमता का विकास हुआ है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है। किसान सम्मान निधि भी मुहैया कराई जा रही है। कृषकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं से मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादन क्षमता में निरंतर बढोत्तरी हो रही है।
राज्यमंत्री ने किया विभिन्न कार्यो का लोकार्पण
राज्यमंत्री श्री यादव द्वारा मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अथाईखेड़ा में 13.47 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर निर्माण कार्य, ग्राम बरखेड़ा अथाई में 13.00 एव 12.57 लाख रुपए की लागत से अमृत सरोवर निर्माण कार्य,ग्राम पीपलखेडा में 13.99 लाख रूपये की लागत से अमृत सरोवर निर्माण कार्य तथा ग्राम मलउखेडी में 04 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

Subscribe to my channel



